शरद यादव ने दी ट्वीट द्वारा कांग्रेस नेता अहमद पटेल को बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 04:31 PM (IST)

पटनाः राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव द्वारा जीत के लिए कांग्रेस के नेता अहमद पटेल को बधाई दी गई। उन्होंने एक ट्वीट द्वारा अहमद पटेल को बधाई दी। शरद यादव की इन गतिविधियों से जदयू और उनके बीच तकरार की अटकलों में ओर तेजी आ गई है। जानकारी के अनुसार, शरद यादव कल से अपनी बिहार का तीन दिवसीय दौरा शुरू करने जा रहें हैं। उसके बाद वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे।
 

बता दें कि शरद यादव ने अलग से अपनी पार्टी बनाने की खबरों को मात्र अफवाह बताया है। उनके पार्टी के खिलाफ जाने की हरकतों के कारण उन्हें पार्टी से बाहर भी किया जा सकता है और अगर उन्होंने खुद पार्टी पद से इस्तीफा दिया तो उनका सांसद पद भी खतरे में आ सकता है।

जदयू के विधायक वसावा ने किया कांग्रेस का समर्थन
जदयू के एकमात्र विधायक छोटूभाई वसावा ने बताया कि महागठबंधन तोड़ने के कारण ही उन्होंने भाजपा का साथ ना देकर अहमद पटेल को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कार्रवाई करते हुए गुजरात जदयू के महासचिव पद से अरुण श्रीवास्तव को हटा दिया। एेसा इसलिए किया गया क्योंकि अरुण श्रीवास्तव शरद यादव के करीबी हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News