''असमंजस'' में फंसे शरद 10 अगस्त से करेंगे बिहार का दौरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 12:14 PM (IST)

पटनाः महागठबंधन के टूटने से दुखी जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव 10 अगस्त को अपना तीन दिवसीय बिहार का दौरा शुरु करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जब भी किसी बात को लेकर वह असमंजस में होते हैं, तो वह अपनों से मुलाकात करते हैं।जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को यादव पटना आ रहे हैं। इस दौरे में वह बिहार के अलग-अलग जिलों में अपने समर्थकों के साथ बैठक करेंगे। 19 अगस्त को हो रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शरद शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, शरद महागठबंधन के बिखर जाने से नाखुश है। उन्होंने मुख्यमंत्री के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि सीएम के इस कदम से बिहार के 11 करोड़ लोगों का भरोसा टूटा है। बता दें कि शरद यादव ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि अलग पार्टी बनाने की बात उनके एक करीबी द्वारा भावनाओं में बहकर बोली गई थी। इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News