Air India: विमान में सहयात्री पर किया पेशाब, उड्डयन मंत्री बोले- हम कार्रवाई करेंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। फ्लाइट में एक यात्री ने अपने बगल में बैठे सहयात्री पर पेशाब कर दिया। यह घटना बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को हुई।

एयर इंडिया ने दिया बयान : एयर इंडिया ने कहा कि फ्लाइट नंबर AI2336 के केबिन क्रू को इस घटना की जानकारी दी गई थी। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने नियमों के मुताबिक कार्रवाई की और मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई।

पीड़ित यात्री ने शिकायत नहीं की : एयर इंडिया ने बताया कि आरोपी को चेतावनी दी गई और पीड़ित यात्री को बैंकॉक में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। लेकिन पीड़ित यात्री ने शिकायत करने से इनकार कर दिया।

मंत्री ने जताई सख्ती : इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई जरूर होगी। मंत्रालय इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेता है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं : यह पहली बार नहीं है जब फ्लाइट में किसी यात्री ने ऐसी हरकत की हो। 2022 में न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में भी एक नशे में यात्री ने महिला पर पेशाब कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे दिशा-निर्देश : इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए 2022 की घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और DGCA को गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए थे। यह निर्देश 26 नवंबर 2023 को दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News