शहाबुद्दीन मामले में कानून अपना काम करेगा : नीतीश

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुचर्चित शहाबुद्दीन मुद्दे में सरकार की सर्वाेच्चता पर जोर देते हुए आज कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून की एक प्रक्रिया होती है। मैं आपसे यही कहूंगा कि कानून अपना काम करता रहेगा।’’ बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन सहित कुछ राजद नेताओं द्वारा उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने वाली टिप्पणियां किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि वह इन सब पर ध्यान नहीं देते।

शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद भाजपा नीत विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला तेज कर दिया। जेल से राजद नेता की रिहाई के बाद समर्थकों की भीड़ ने कुमार को असहज स्थिति में डाल दिया वहीं उनकी पार्टी जदयू के नेताओं ने संकेत दिया कि सरकार शहाबुद्दीन की जमानत रद््द किए जाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है। हालांकि सरकार की आेर से कोई स्पष्ट रुख नहीं जताया गया है। सरकार में राजद भी शामिल है। कुमार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News