अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर'' की सफलता का जश्न मनाने के लिए ‘तिरंगा यात्रा'' में हिस्सा लिया

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर के साणंद में रविवार को ‘तिरंगा यात्रा' में हिस्सा लिया। तिरंगा थामे शाह ने नल सरोवर चौकड़ी से एकलिंगजी रोड पर महाराणा प्रताप चौक तक पैदल यात्रा की, जहां पहुंचकर उन्होंने 16वीं सदी के महान योद्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पैदल यात्रा में भाग लेने वालों में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, स्थानीय विधायक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व कार्यकर्ता और यहां के प्राथमिक व माध्यमिक विभागों के शिक्षक और पदाधिकारी शामिल हुए।

भाजपा की गुजरात इकाई द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि साणंद और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग, सामाजिक और राजनीतिक नेता ‘तिरंगा यात्रा' में शामिल हुए तथा भारत माता की जय का नारा लगाया व सशस्त्र बलों के साहस और वीरता को सलाम किया। शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए शाह ने विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया और कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News