शाह का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा आज से, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 05:27 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। यह चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य की उनकी पहली यात्रा है। 
PunjabKesari
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-

सुप्रीम कोर्ट अब्दुल्ला आजम खान की याचिका पर करेगा सुनवाई

उच्चतम न्यायालय समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल्ला आजम खान की इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया, जिसमें 15 साल पुराने एक आपराधिक मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद खान को विधायक के रूप में अयोग्य ठहरा दिया गया था। 

गर्मी का प्रचंड प्रकोप, महाराष्ट्र में लू के कारण सभी स्कूल बंद 
महाराष्ट्र में भीषण गर्मी के मद्देनजर राज्य बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूल शुक्रवार से बंद रहेंगे। 'स्कूल शिक्षा विभाग' द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अन्य बोर्ड के स्कूल अपने पाठ्यक्रम और गतिविधियों पर विचार करने के बाद स्कूल बंद करने पर फैसला ले सकते हैं। आदेश के मुताबिक, विदर्भ को छोड़कर, राज्य में स्कूल पुन: 15 जून को खुलेंगे जबकि विदर्भ में 30 जून से फिर से शुरू होंगे।

पूर्व मंत्री हत्याकांड : न्यायालय सांसद को गिरफ्तारी से राहत को चुनौती वाली याचिका पर करेगा सुनवाई  
उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी को गिरफ्तारी से सरंक्षण दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई। अदालत शुक्रवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी।

मणिपुर के भाजपा विधायक ने प्रशासनिक पद से इस्तीफा दिया; पार्टी आज करेगी बैठक 
मणिपुर से भाजपा विधायक पाओनम ब्रोजेन ने बृहस्पतिवार को मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पद से ‘‘निजी आधार'' पर इस्तीफा दे दिया। राज्य में ब्रोजेन तीसरे पार्टी विधायक हैं जिन्होंने एक पखवाड़े के भीतर मणिपुर सरकार के अपने संबंधित प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा की मणिपुर इकाई के भीतर कथित रूप से असंतोष उभरने के बीच सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी शुक्रवार को बैठक करेगी। 

खत्म, टाटा, बाय-बाय...Twitter ब्लू टिक का आज आखिरी दिन, कई अकाउंट से हटा वेरिफाइड बैच 
भारत में ब्लू टिक वेरिफाइड यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। सोशल साइट ट्विटर पर अकाउंट से वेरिफाइट ब्लू टिक्स का हटना शुरू हो चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अकाउंट से वेरिफाइड होने का टैग हट चुका है। इसके साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड टैग को हटा दिया गया है। इसके अलावा सलमान, शाहरुख और विराट कोहली जैसे कई सेलिब्रिटीज के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट चुका है। 

J&K- पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, अब तक 5 जवान शहीद, PAFF ने ली जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने एक बयान में कहा है कि घटना में जान गंवाने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। आतंकी संगठन जैश समर्थित PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

'समलैंगिक संबंध अब एक बार का रिश्ता नहीं, अब ये रिश्ते हमेशा टिके रहने वाले': CJI
समलैंगिक विवाह को लेकर गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। पांच जजों की पीठ की अध्यक्षता कर रहे सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस दौरान अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि समलैंगिक संबंध एक बार का रिश्ता नहीं, ये रिश्ते हमेशा के लिए टिके रहने वाले हैं। ये न सिर्फ शारीरिक बल्कि भावनात्मक रूप से मिलन भी है। यही कारण है कि समलैंगिग विवाह के लिए 69 साल पुराने स्पेशल मैरिज एक्ट के दायरे का विस्तार करना गलत नहीं है। 

मानहानि केस: राहुल गांधी की याचिका सूरत कोर्ट में डिसमिस्ड 
गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम' वाले बयान को लेकर एक आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने संबंधी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर. पी. मोगेरा ने, दोषसिद्धि के खिलाफ दायर कांग्रेस नेता की अर्जी आज खारिज कर दी। अगर 52 वर्षीय गांधी की दोषसिद्धि पर रोक संबंधी अर्जी मंजूर हो जाती तो उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो सकता था।


 

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News