शाह ने थपथपाई नायडू की पीठ, कहा- सभापति के कारण ही संभव हो सका आर्टिकल 370 को हटाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि वह तमिल भाषा नहीं जानते हैं लेकिन वह जल्द ही इस भाषा को सीख लेंगे। वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद पर दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर लिखी गयी एक पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर शाह ने कहा कि वह जल्द ही तमिल सीखकर इस भाषा में बात करेंगे। 

PunjabKesari

गृह मंत्री ने कार्यक्रम में हिंदी में भाषण दिया जिसका तमिल में अनुवाद भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने किया। उन्होंने कहा कि वह इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में या सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री के तौर पर शामिल नहीं हुए हैं बल्कि नायडू के छात्र के तौर पर यहां आए हैं। 

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने को लेकर राज्य सभा में पारित किए गए विधेयक पर उन्होंने कहा कि यह नायडू के राज्यसभा सभापति होने के कारण ही संभव हो सका। उन्होंने सभापति के तौर पर बेहतरीन नेतृत्व का परिचय दिया। नायडू के छात्र जीवन से लेकर उप राष्ट्रपति बनने तक का सफर लोगों को सीख देने वाला है। गृह मंत्री ने कहा कि कहा कि नायडू छात्र जीवन से ही अपने अधिकारों के लिए लड़े और इमरजेंसी के समय लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल भी गए थे। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरु की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News