भारत से डरा पाकिस्तान, 17 आतंकी श‍िविर आर्मी कैंप के पास किए शिफ्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत सरकार और सेना जिस तरह से उरी हमले का जवाब देने की रणनीति बना रहे हैं, उससे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। सूत्रों की मानें ताे पाकिस्तान अध‍िकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों में हलचल की खबर है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ट्रेनिंग कैंप चलते हैं और उरी हमले के बाद पीओके में चलने वाले करीब 17 आतंकी श‍िव‍िरों की जगह बदल दी गई है।  

ISI की मदद से बदली लोकेशन
सूत्रों ने बताया कि इन आतंकी कैंपों की लोकेशन पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से बदली गई है। मानसेहरा और मुजफ्फराबाद के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने चार आतंकी कैंपों को श‍िफ्ट किया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ आतंकी कैंप पाकिस्तानी सेना के श‍िव‍ि‍रों के भीतर श‍िफ्ट किए गए हैं, जबकि कुछ कैंपों को पीओके में स‍िवि‍लियन एरिया के नजदीक श‍िफ्ट किया गया है, ताकि भारतीय खुफिया एजेंसियों को चकमा दिया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News