ब्रिटिश क्वीन के जन्मदिन पर 7 भारतीयों को मिला ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष सम्मान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 11:00 AM (IST)

मेलबर्नः ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय मूल के 7 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को चिकित्सा, संगीत, शिक्षा और वित्त के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष सम्मान प्रदान किया गया । इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। यह सम्मान एक हजार से अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को दिया गया है और इसमें 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। मोनाश अल्फ्रेड साइकेट्री रिसर्च सेंटर की निदेशक जयश्री कुलकर्णी को चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिएमेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (ओएएम), जयश्री रामचंद्रन को परफॉर्मिंग आर्ट के लिये जबकि विनीता हार्दिकर को चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए ओएएम से सम्मानित किया गया।
PunjabKesari
इनके अलावा शशिकांत कोचर को परमार्थ कार्यों के लिए, अरूण कुमार को वित्त क्षेत्र, कृष्णा धाना नदीमपल्ली को बहुसंस्कृति और महा सिन्नाथंबी को संपत्ति उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ओएएम से सम्मानित किया गया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड, अभिनेता ह्यू जैकमैन को शीर्ष नागरिक सम्मान कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर से जबकि फिल्म अभिनेता एरिक बाना को मेंबर ऑफ द ऑर्डर (एएम) से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Related News