आसिया अंद्राबी के पक्ष में उतरे अलगाववादी, किया प्रदर्शनों का आह्वान

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 12:57 AM (IST)

श्रीनगर : महिला अलगाववादी संगठन दुख्तारान-ए-मिल्ल्त अध्यक्ष आसिया अंद्राबी और उसकी निजी सचिव सोफी फहमीदा पर पी.एस.ए. लगाए जाने के खिलाफ अलगाववादियों ने शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का आह्वान किया है। हुर्रियत कांफ्रैंस के दोनो गुटों के प्रमुखों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवायज उमर फारुक तथा जे.के.एल.एफ. प्रमुख यासीन मलिक के संयुक्त नेतृत्व ने यहां एक बयान में लोगों से जुमा नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की अपील की है।

उन्होंने घाटी में सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर भी प्रदर्शनों का आह्वान किया है। उन्होंने दोनो अलगाववादी नेताओं पर पी.एस.ए. लगाए जाने को राज्य आतंकवाद का सबसे खराब स्वरुप करार दिया। अलागववादियों ने आसिया के मामले में एकजुटता दिखाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News