गोवा प्रचार विभाग की बड़ी गलती, शिक्षक दिवस पर दिवंगत पार्रिकर की तरफ से भेज दीं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 09:44 AM (IST)

पणजीः गोवा सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए जारी की गई अपनी एक मीडिया विज्ञप्ति में बड़ी गलती करते हुए दिवंगत मनोहर पार्रिकर का नाम मौजूदा मुख्यमंत्री के रूप में छाप दिया। इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। सूचना एवं प्रचार विभाग ने गुरुवार शाम को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में गोवा के लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। विज्ञप्ति में दिवंगत मुख्यमंत्री पार्रिकर की ओर से लोगों को शुभकामनाएं दी गईं। इसमें कहा गया, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर शिक्षक वर्ग को 56वें शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं''।

PunjabKesari

इसमें पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के देश के प्रति योगदान की प्रशंसा की गई। राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह विज्ञप्ति मीडिया में भेजी गई। सूचना एवं प्रचार निदेशक मेघना शेतगांवकर ने कहा कि यह गलती करने वाले अधिकारी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हम इसकी निश्चित ही जांच करेंगे क्योंकि यह बड़ी गलती है। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कदम उठाया जाएगा।'' पार्रिकर का लंबी बीमारी के बाद यहां 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था और उनके बाद प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला।

PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News