झगड़े के बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट, सारी रात लाश के साथ बिताई और फिर....
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:28 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_28_434932051tripura.jpg)
नेशनल डेस्क: त्रिपुरा के अगरतला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी पूरी रात पत्नी के शव के साथ घर में रहा और फिर अगली दोपहर खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपने अपराध की जानकारी दी।
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह
पश्चिम त्रिपुरा जिले के अमताली थाना क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय श्यामल दास ने सोमवार रात अपनी पत्नी स्वप्ना दास के साथ किसी घरेलू मुद्दे पर झगड़ा किया। बहस के दौरान उसने गुस्से में आकर किसी भारी वस्तु से पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव के साथ बिताई पूरी रात
हत्या के बाद श्यामल दास पूरे समय पत्नी के शव के साथ घर में ही रहा। मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे, वह पुलिस स्टेशन पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी घर के अंदर खून से लथपथ पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
बढ़ते घरेलू विवाद और अपराध
घरेलू झगड़ों में होने वाली हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक व्यक्ति ने फ्लैट में सो रही अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उस वक्त उनकी बच्चियां भी घर में मौजूद थीं।
पुलिस अब इस त्रिपुरा हत्याकांड की जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।