मुंबई में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई सीनियर पुलिस ऑफिसर

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की मुंबई इकाई ने शुक्रवार को एक सहायक पुलिस आयुक्त को कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मेघवाड़ी संभाग में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त सुजाता पाटिल ने एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर एक लाख रुपये की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अधिकारी की मांग नहीं मानना ​​चाहती थी, लिहाजा उसने एसीबी से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के बाद एसीबी अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिसकर्मी के कार्यालय में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि पाटिल के कार्यालय में तलाशी चल रही है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News