सेमीकॉन इंडिया 2025 आज से, PM मोदी करेंगे उद्घाटन : 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि होंगे शामिल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:50 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025' का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र को बढ़ावा देना है। सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री बुधवार को भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे और कार्यक्रम के दौरान सीईओ गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बयान में बताया गया कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन भारत में एक मजबूत, सशक्त और टिकाऊ सेमीकंडक्टर परिवेश को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा।
बयान के मुताबिक, इसमें ‘सेमीकॉन इंडिया' कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब और उन्नत पैकेजिंग परियोजनाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर की तैयारी, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति का कार्यान्वयन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इसके अलावा, कार्यक्रम में ‘डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव' (डीएलआई) योजना के अंतर्गत पहल, स्टार्टअप इको-सिस्टम के विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य की रुपरेखा को रेखांकित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, इसमें 48 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक प्रतिनिधियों, 50 से अधिक वैश्विक हस्तियों के साथ 150 से अधिक वक्ताओं और 350 से अधिक प्रदर्शकों सहित 20,750 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें छह देशों की गोलमेज चर्चाएं होंगी तथा देशों के पवेलियन और कार्यबल विकास एवं स्टार्टअप के लिए विशेष मंडप भी होंगे।
बयान के मुताबिक, भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने के प्रधानमंत्री की दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए, 2022 में बेंगलुरु में 2023 में गांधीनगर में और 2024 में ग्रेटर नोएडा में सम्मेलन आयोजित किए गए।