Champions Trophy: ICC नियम का बड़ा असर: बिना खेले फाइनल में जा सकती है साउथ अफ्रीका!

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 08:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ गई है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ हार ने कीवी टीम की सेमीफाइनल राह मुश्किल कर दी है। 44 रन की हार के बाद न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में दूसरा स्थान मिला, जिससे उन्हें सेमीफाइनल में ग्रुप बी की टॉप टीम साउथ अफ्रीका का सामना करना पड़ेगा।

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बिना खेले ही साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकती है? दरअसल, ICC के नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल में बारिश होती है और रिजर्व डे पर भी खेल नहीं हो पाता, तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इस टूर्नामेंट में अब तक साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट सबसे ज्यादा रहा है। ऐसे में अगर लाहौर में होने वाला दूसरा सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ता है, तो न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और साउथ अफ्रीका को बिना खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाएगा, जहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन लाहौर में पहले भी ग्रुप स्टेज का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है, जिससे न्यूजीलैंड की चिंताएं बढ़ गई हैं।

ICC नियम: क्यों मुश्किल में न्यूजीलैंड?

ICC के नॉकआउट नियमों के तहत, अगर कोई सेमीफाइनल या फाइनल बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाता और रिजर्व डे पर भी खेल संभव नहीं होता, तो फाइनल में वही टीम पहुंचेगी, जिसका नेट रनरेट ग्रुप स्टेज में बेहतर रहा हो। भारत के खिलाफ हार के कारण न्यूजीलैंड का नेट रनरेट गिर गया है, जबकि साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट सबसे ऊंचा है। ऐसे में अगर सेमीफाइनल रद्द हुआ, तो न्यूजीलैंड को बाहर होना पड़ेगा।

सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 मार्च, दुबई
  • न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – 5 मार्च, लाहौर

अब देखना होगा कि मौसम न्यूजीलैंड के पक्ष में जाता है या साउथ अफ्रीका को बिना खेले ही फाइनल का टिकट मिल जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News