ICC Champion: पत्नी को साथ ले जा सकेंगे भारतीय खिलाड़ी? चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 12:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान की मेज़बानी में कल (19 फरवरी) से शुरू होने जा रही ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को एक बड़ी राहत दी है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के दौरान एक मैच के लिए अपने परिवार (पत्नी या माता-पिता) को साथ लाने की अनुमति दे दी है, हालांकि इसके लिए खिलाड़ियों को बोर्ड से अनुमति लेनी होगी।

यह फैसला बीसीसीआई के पहले के सख्त फैमिली नियमों से हटकर है, जो विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को सीमित कर देते थे। नए नियमों के तहत, यदि टूर्नामेंट 45 दिन से अधिक लंबा है, तो परिवार को केवल 14 दिन तक खिलाड़ियों के साथ रहने की अनुमति थी। अब बीसीसीआई ने एक मैच के लिए यह शर्त हटाई है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिली है।

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला 23 फरवरी को होगा।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News