बिना अनुमति निर्माण सामग्री ले जाते एक दर्जन टिप्पर जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:21 PM (IST)

साम्बा(संजीव): अवैध खनन और निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले भर में 12 टिप्परों को जब्त कर लिया, जिनका उपयोग निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था। एसडीपीओ बड़ी ब्राह्मणी मोहिता शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने रात्रि गश्त ड्यूटी करते हुए, सरोर टोल प्लाजा के पास राजमार्ग पर 7 टिप्परों को रोका। इसके अलावा बलोल पुल के पास भी नाके पर भी बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने 3 टिप्परों को रोका। इसके अलावा विजयपुर के रक्ख बरोटियाँ में राजमार्ग पर लगे नाके पर पुलिस टीम ने  2 टिप्पर्स को रोका जो अवैध रूप से बिना किसी अनुमति के निर्माण सामग्री को ले जा रहे थे। जिला पुलिस द्वारा इन सभी 12 वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, सांबा को मामले सौंपे गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News