भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ाई गई, 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग...ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 10:36 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध मार्च के आह्वान से पहले यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की और लोगों को आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर न जाने की सलाह दी है।
No permission has been sought and they will not be allowed to march (towards BJP headquarters): Delhi Police on AAP's call for protest outside BJP headquarters today https://t.co/hQ9frdt7Z8
— ANI (@ANI) May 19, 2024
ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर लिखा, ''डीडीयू मार्ग दिल्ली में एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध के मद्देनजर, डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात भारी रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है और पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है।"
Delhi Traffic Police issues traffic advisory in view of protest by Aam Aadmi Party leaders outside the BJP headquarters today. pic.twitter.com/yamS6mJd5Y
— ANI (@ANI) May 19, 2024
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी दफ्तर तक मार्च निकालने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, "आप लोग देख रहे हैं कि कैसे ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, ये (भाजपा) हमारे नेताओं को एक के बाद एक जेल में डाल रहे हैं। उन्होंने मुझे, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाला। आज मेरे पी.ए. जेल में डाल दिया गया। वे कह रहे हैं कि अभी लंदन से लौटे राघव चड्ढा को जेल में डालेंगे। वे कह रहे हैं कि कुछ दिनों में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को भी जेल में डाल दिया जाएगा।”
केजरीवाल ने कसिंह को जेल में डालते हो। मैं अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों और सभी लोगों के साथ कल दोपहर को भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। जिसे भी जेल में डालना हो, एक ही बार में डाल दो। हा, ''मैं प्रधान मंत्री को बताना चाहता हूं, आप एक के बाद एक लोगों को जेल में डालकर यह ‘जेल का खेल’ खेल रहे हैं। कभी आप मनीष सिसौदिया को, कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी संजय आप सोचते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालकर आप उसे कुचल देंगे, आम आदमी पार्टी ऐसे कुचलने वाली नहीं है। आप एक बार उन्हें जेल में डालकर तो देखिए।''