नापाक हरकत: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को दबोचा

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुसने पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलिक चक निवासी साबिर नवाज (21) जम्मू के अखनूर सेक्टर में शनिवार को घुस आया और सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों की नजर उस पर पड़ गयी, जिसके बाद उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि उसे पूछताछ के लिए रविवार को खौर पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों को सतर्क रहने की बात कही थी। जनरल पांडे 30 अप्रैल को भारतीय सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद कश्मीर के अपने पहले दौरे पर थे। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा थाकि सेना प्रमुख, उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला के साथ उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ सुरक्षा स्थिति और संरचनाओं का जायजा ले रहे हैं। पांडे को सुरक्षा स्थिति और संचालन संबंधी तैयारियों के बारे में बताया गया। बयान में कहा गया है, ‘‘सेना प्रमुख ने कमांडरों के साथ बातचीत करते हुए नियंत्रण रेखा पर सतर्कता बरते जाने पर विशेष जोर दिया था।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News