जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती है नियमित प्रक्रिया: गृह मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती वहां की सुरक्षा की स्थिति और फेरबदल की जरूरत के आधार पर होती है। यह एक नियमित प्रक्रिया है। ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जा सकती।

PunjabKesari

गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने यह बताया कि केंद्रीय बलों की 100 कंपनियों (10,000 सैनिकों) को एक हफ्ते पहले ही यहां तैनात करने का आदेश दिया गया था और वे अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचने की प्रक्रिया में हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इस आदेश से स्पष्ट तौर पर अतिरिक्त बलों की तैनाती की अटकलें तेज हो गई थी। मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रक्षिक्षण की आवश्यकताओं, आराम एवं स्वस्थ हो जाने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती में फेरबदल की जरूरत, केंद्रीय बलों की तैनाती एवं वापसी एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि तैनाती और किसी खास क्षेत्र में तैनात अर्द्धसैनिक बलों की गतिविधि के ब्योरे पर सार्वजनिक तौर पर कभी भी चर्चा नहीं की जाती।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Ravi Pratap Singh

Recommended News

Related News