Chhattisgarh News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 3 इनामी समेत 19 नक्सली गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं, यहां सुक्षाबलों के द्वारा एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन चलाया जा रहा था जिसके दौरान 19 नक्सिलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें से 3 प्रमुख नक्सली कमांडर भी शामिल हैं। आइए जानते है इस मामले को पूरे विस्तार से...

यह भी पढ़ें-  भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिर, जहां एक बार हर श्रद्धालु को अवश्य जाना चाहिए

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 19 नक्सलियों में 3 कमांडरों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनकी पहचान इस प्रकार है:

  • बारसे हड़मा (25 साल)

  • बारसे नागेश (20 साल)

  • हेमला जीतू (18 साल)

गिरफ्तारी का स्थान
गिरफ्तारी की कार्रवाई भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्र के जंगलों में हुई। अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को जिला बल और CRPF की संयुक्त टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद, टीम ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को पकड़ा।

यह भी पढ़ें- Indian Railway : रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, आज से चलेंगीं 250 स्पेशल ट्रेन

हत्या के आरोप
गिरफ्तार नक्सलियों पर आरोप है कि वे फरवरी में बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की हत्या और सितंबर में पुलिस मुखबीरी के आरोप में ओयामी पाण्डू की हत्या में शामिल थे। इनमें से 3 नक्सलियों पर 2022 में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।

दूसरी घटना में और गिरफ्तारी
एक अन्य घटना में, जगरगुंडा थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने 14 और नक्सलियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भी नक्सली गतिविधियों की सूचना पर की गई थी। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ में यह पता चला कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बारूदी सुरंग लगाने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़ें- Bride Bazaar: यहां है भारत का बदनाम दुल्हन बाजार, सस्ते में ऑनलाइन बेची जा रही लड़कियां

आगे की कार्रवाई
पुलिस ने सभी गिरफ्तार नक्सलियों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार स्पेशल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस तरह की कार्रवाई से नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम को बल मिलता है, और यह स्थानीय लोगों के लिए भी सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News