Mock Drill के दौरान सो रही है पुलिस ! पहले नकली बम...अब नकली आतंकवादी.... क्या लाल किले की सुरक्षा है भगवान भरोसे?

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक सामने आई है। एक मॉक ड्रिल के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक 'डमी आतंकवादी' नकली विस्फोटक लेकर बिना किसी रोक-टोक के लाल किले के अंदर बच्चों के सेक्शन तक पहुंच गया। यह एक ही ड्रिल के दौरान तीसरी बार हुई सुरक्षा चूक है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान कबाड़ का ट्रक है, भारत चमचमाती मर्सिडीज’,धमकी देते सच बोले PAK फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

क्या हुआ था मॉक ड्रिल में?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉक ड्रिल में 'डमी आतंकवादी' न केवल लाल किले परिसर में घुस गया, बल्कि उसने वहां तस्वीरें भी लीं और वीडियो भी बनाया। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लगातार अभ्यास कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसी कमियों को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 'डेकेयर' बना 'डरकेयर'! 15 महीने की बच्ची को मारे थप्पड़, जमीन पर पटका और दांतों से काटा, मेड ने पार की हैवानियत की हदें, Video Viral

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी चूक

यह पहली बार नहीं है जब लाल किले की सुरक्षा में इस तरह की लापरवाही सामने आई है। इससे पहले 5 अगस्त को एक अन्य मॉक ड्रिल के दौरान नकली बम का पता न लगा पाने पर सात पुलिसकर्मियों को स्सपेंड कर दिया गया था। इन पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल थे, जो लाल किले की सुरक्षा में तैनात थे। स्पेशल सेल की टीम ने सादे कपड़ों में नकली बम के साथ परिसर में प्रवेश किया था, जिसका पता लगाने में सुरक्षाकर्मी नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़ें- OMG! गैस सिलेंडर का पाइप मुंह में डाला, फिर चालू किया रेगुलेटर, ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ले ली दर्दनाक तरीके से जान

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंठिया ने बताया कि वे लगातार अभ्यास कर रहे हैं और कई सफल मॉक ड्रिल भी कर चुके हैं, जिनमें नकली संदिग्धों को पकड़ा गया है। इस तरह की बार-बार होने वाली चूक ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण समारोह से पहले।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News