कोरोना के बढ़ते केस में पाबंदियों का सिलसिला जारी, नोएडा में धारा 144 लागू, इन नियमों पर भी बढ़ाई सख्ती

punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली : देश में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए  एक बार फिर से पाबंदियों का सिलसिला बढ़ गया है। दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर  में कोरोना के मामले काफी तेजी देखी गई जिसे मद्देनजर रखते हुए यहां धारा 144 लागू कर दी गई है, फिलहाल यह धारा 31 मई तक के लिए लागू की गई है, साथ ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्‍नरेट के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। 
 

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्‍नरेट ने एक बयान में कहा कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी। 

 
साथ ही पुलिस ने कहा कि स्‍कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का उचित रूप से पालन कराना होगा।   बता दें कि भारत में फिलहाल कोरोना के 19,500 सक्रिय मामले हैं. सक्रिय मामले अब देश के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News