कोरोना वायरस की दूसरी लहर बीत चुकी है, लेकिन बुरा समय अभी नहीं निकला: केंद्र की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब खत्म होने की तरफ है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि बुरा समय गुजर गया है। कोविड कार्यबल के प्रमुख वी के पॉल ने कहा, “देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन यह कहना सही नहीं होगा कि बुरा समय बीत चुका है।”

कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की अहमियत पर जोर देते हुए पॉल ने कहा कि सभी योग्य लोगों को वैक्सीन लगाने में हम पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा, “टीका आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए बालिग आबादी में सभी के लिए पूर्ण टीकाकरण हमारी पहुंच के दायरे में है।”

इसके साथ ही बच्चों और किशोरों के टीकाकरण को लेकर कोविड कार्यबल के प्रमुख ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला वैज्ञानिक तर्कों के आधार पर ही लिया जाएगा और इसमें किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं होगी। वहीं, देश में जायडस कैडिला कोरोना-रोधी वैक्सीन की उपलब्धता पर पॉल ने कहा कि जल्द ही यह भारतीयों के लिए इस्तेमाल होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News