CM की समीक्षा यात्रा का दूसरा दिन, पूर्वी चंपारण पहुंच कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 03:58 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। बुधवार को अपनी यात्रा के दूसरे दिन जिला पूर्वी चंपारण प्रखंड चकिया पंचायत महुआंवा के गांव बलवा पहुंचे। उन्होंने वहां चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। 

बलवा गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। सबसे पहले नीतीश कुमार ने सामुदायिक भवन के समक्ष पौधारोपण किया। उन्होंने गांव के लोगों से मुलाकात करते हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा स्थल से पुस्तिका विमोचन के बाद 296 करोड़ रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले चार साल तक हर गांव में पक्की गलियों और नालियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास की गति में अधिक तेजी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News