महाराष्ट्र में बोले नड्डा- जम्मू-कश्मीर में गुर्जर और बकरबाल के लिए आरक्षित होंगी सीट

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी रविवार को महाराष्ट्र दौरे पर थे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नड्डा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश होगा। लेकिन वहां का अपना एक विधानमंडल होगा। उनके पास अपनी शक्तियां होंगी। वहां चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का परिसीमन होगा, जिसमें गुर्जर और बकरबाल के लिए घाटी और जम्मू में सीटें आरक्षित का जाएंगी।


इसके अलावा नड्डा ने कहा कि डॉ इंद्रकुमार गुजराल, डॉ. मनमोहन सिंह और लाल कृष्ण आड़वाणी ये तीनों लोग पाकिस्तान से भारत की धरती पर आए और यहां प्रधानमंत्री या उप प्रधानमंत्री बने। लेकिन जो पाकिस्तान से आकर जम्मू-कश्मीर में बस गया, वो आज तक काउंसलर तक नहीं बन सका।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News