खड़े वाहन से टकराई स्कूटी, हादसे में युवक की मौत, यूक्रेन से किया था MBBS

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर सड़क किनारे खड़ी हाइवा के पीछे टकराने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। युवक अफरीद गांव से जांजगीर आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीफ और हाथनेवार के पास हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम चन्द्रभान लाठिया (33) है, जो यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर कोरबा जिले के अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था।

वह शनिवार की रात अफरीद गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में गया था। वहां से रात में जांजगीर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। युवक स्कूटी से नेशनल हाइवे-49 पर पहुंचा था कि सड़क किनारे खड़े हाइवा के पीछे टकरा गया। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक स्कूटी से 20 मीटर दूर सड़क के बीच जाकर मुंह के बल जा गिरा, जिसे चेहरा, सिर, सीना और अन्य जगहों में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News