हवाई किराए को लेकर ट्विटर पर भिड़े सिंधिया और वेणुगोपाल, जमकर किया वार-पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में हवाई किराये में बढ़ोतरी के विषय को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच फिर वाकयुद्ध देखने को मिला। वेणुगोपाल ने कहा कि हवाई किराये को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए तो सिंधिया ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय विमानन क्षेत्र से जुड़े कुछ आंकड़े रखते हुए कहा कि व्यक्ति को जवाबदेह होना चाहिए और कथनी भी करनी के मुताबिक होनी चाहिए। दोनों के बीच इसी विषय पर सोमवार को भी ट्विटर पर वाकयुद्ध देखने को मिला था।


वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हवाई किराये का मामला काफी ऊपर जा रहा है और नागर विमानन मंत्रालय यात्रियों और विमानन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। उनका कहना था, ‘‘हम जितना तह में जाएंगे, उतनी ही समस्या नजर आती है। सिंधिया जी, आपने पूरा पिटारा खोल दिया है।''

इसके जवाब में सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘वेणुगोपाल जी, उसी समय वाकपटुता दिखाते हैं जब उनको सवाल पूछने होते हैं, लेकिन जब उनसे सवाल किए जाते हैं तो वह जवाब नहीं देते। सर, सवालों का जवाब देने की बारी आपकी है। जवाबदेह बनिए और कथनी एवं करनी एक रखिए।'' उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किए। किरायों में बढ़ोतरी के विषय पर, दोनों नेताओं ने पहले भी एक दूसरे से सवाल किए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News