हवाई किराए को लेकर ट्विटर पर भिड़े सिंधिया और वेणुगोपाल, जमकर किया वार-पलटवार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में हवाई किराये में बढ़ोतरी के विषय को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच फिर वाकयुद्ध देखने को मिला। वेणुगोपाल ने कहा कि हवाई किराये को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए तो सिंधिया ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय विमानन क्षेत्र से जुड़े कुछ आंकड़े रखते हुए कहा कि व्यक्ति को जवाबदेह होना चाहिए और कथनी भी करनी के मुताबिक होनी चाहिए। दोनों के बीच इसी विषय पर सोमवार को भी ट्विटर पर वाकयुद्ध देखने को मिला था।
Armchair activist, @kcvenugopalmp Ji displays eloquence only when he raises questions, but decides to not answer when questions are asked of him. Your turn to answer, sir. Be accountable and practice what you preach. Re-posting the questions:
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 13, 2023
a. Why was NER not a priority for… https://t.co/EPkr5JAF9J
वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि हवाई किराये का मामला काफी ऊपर जा रहा है और नागर विमानन मंत्रालय यात्रियों और विमानन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। उनका कहना था, ‘‘हम जितना तह में जाएंगे, उतनी ही समस्या नजर आती है। सिंधिया जी, आपने पूरा पिटारा खोल दिया है।''
इसके जवाब में सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘‘वेणुगोपाल जी, उसी समय वाकपटुता दिखाते हैं जब उनको सवाल पूछने होते हैं, लेकिन जब उनसे सवाल किए जाते हैं तो वह जवाब नहीं देते। सर, सवालों का जवाब देने की बारी आपकी है। जवाबदेह बनिए और कथनी एवं करनी एक रखिए।'' उन्होंने उनसे कुछ सवाल भी किए। किरायों में बढ़ोतरी के विषय पर, दोनों नेताओं ने पहले भी एक दूसरे से सवाल किए थे।