ओडिशा में इस साल नहीं खुलेंगे स्कूल, सरकार ने 2021 तक लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 11:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंंद रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में जारी आदेश में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। सरकार ने परीक्षा, मूल्यांकन और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी है।

 

ऑनलाइन शिक्षाएं रहेंगी जारी 
इसके अलावा ऑनलाइन, दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी जबकि शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को कैंटोनमेंट जोन के बाहर ऑनलाइन शिक्षा और टेलीकाउंसलिंग के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख के करीब हो गई है वहीं राज्य में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया। 

 

कोरोना के डर से लिया ये फैसला 
ओड़िशा के स्कूल एवं मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले निर्णय किया था कि नौवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूली गतिविधि की शुरूआत नवंबर महीने में करेगी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे लहर की आशंका के आलोक में सरकार अपनी योजना पर पुनर्विचार करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News