जम्मू-कश्मीर में कोरोना का खौफ: फिर बंद हुए स्कूल, सामाजिक कार्यक्रमाें पर भी पाबंदियां

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में आज से सभी विद्यालय बंद रहेंगे। केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को बताया कि पहली कक्षा से नौवीं कक्षा तक सभी विद्यालयों को दो सप्ताह के लिए तथा 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यालों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लगाएं या नहीं?  अगर आपके भी मन में है ये सवाल तो यहां मिलेगा इसका जवाब

मनोज सिन्हा ने बताया कि सामाजिक तथा पारंपरिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति को 200 तक सीमित किया जाएगा और इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तथा काफी संख्या में युवाओं के संक्रमित हो रहे हैं। इसको देखते हुए पहली कक्षा से नौवीं वर्ग तक के सभी विद्यालय सभी सोमवार से 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को अमित शाह की दी श्रद्धांजलि, बोले- उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
 

वहीं 10वीं, 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यालय 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे।उप राज्यपाल ने कहा कि सामाजिक तथा पारंपरिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति को 200 तक सीमित किया जाएगा और इस दौरान मानक संचालन प्रक्रिया (एसपीओ) का पालन करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News