Manipur violence: कर्फ्यू वाले जिलों में आज से स्कूल, कॉलेज अनिश्चित काल के लिए रहेंगे बंद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 12:03 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मणिपुर सरकार ने उन जिलों में सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों को 27 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए बंद करने की मंगलवार को घोषणा की, जहां कर्फ्यू लागू है। इंफाल पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग और जिरीबाम में शैक्षणिक संस्थान बुधवार से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मणिपुर और असम से बरामद होने के बाद 16 नवंबर से इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं। 

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘घाटी जिलों में स्थित राज्य सरकार के सभी स्कूल और सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय विद्यालय 27 नवंबर, 2024 से अगले आदेश तक बंद रहेंगे।'' एक अलग आदेश में कहा गया है कि ‘‘जिन जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, वहां स्थित सरकारी शैक्षणिक संस्थान, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज और राज्य विश्वविद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।'' 

इस बीच, जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, लोगों को आवश्यक वस्तुओं और दवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाने के लिए सभी पांच घाटी जिलों और जिरीबाम में सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। हालांकि, आदेशों में कहा गया है कि छूट की अवधि के दौरान सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमोदन प्राप्त किए बिना धरना, रैलियां और सभाओं की अनुमति नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News