School Time Change: स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के अनुसार अब सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे। छात्रों के स्कूल में रहने का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
स्कूल का नया शेड्यूल
➤ योगाभ्यास और प्रार्थना सभा: सुबह 7:30 से 7:40 तक
➤ मध्याह्न अवकाश: सुबह 10:00 से 10:15 तक
➤ शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए समय: सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी पहले की तरह सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों का संपादन करेंगे। वहीं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार उनकी संबंधित विद्यालय प्रबंध समितियों के पास रहेगा।
यह महत्वपूर्ण निर्णय राहत आयुक्त कार्यालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीट वेव की चेतावनी भी जारी की है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऐसे में सरकार का यह कदम छोटे बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।