आतंकियों द्वारा मारी गई शिक्षिका रजनी बाला के नाम पर रखा जाएगा कश्मीर के इस स्कूल का नाम, एलजी की घोषणा
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 07:46 PM (IST)
श्रीनगर : कश्मीर के सरकारी स्कूलों के छात्रों और कर्मचारियों ने कुलगाम जिले के एक स्कूल के अंदर आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाली शिक्षिका को बृहस्पतिवार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को दिवंगत शिक्षिका रजनी बाला के परिवार से मुलाकात करने के बाद घोषणा की थी कि कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में सरकारी हाई स्कूल का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा। बाला की 31 मई को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अधिकारियों ने कहा, "शिक्षिका रजनी बाला की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कश्मीर संभाग के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में दो मिनट का मौन रखा गया।"
उन्होंने कहा कि शिक्षण कर्मचारी और छात्रों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी और शिक्षा विभाग को दी गई उनकी सेवाओं को याद किया।
सिन्हा ने ट्वीट किया, "कुलगाम के गोपालपुरा के सरकारी हाई स्कूल का नाम रजनी बाला के नाम पर रखा जाएगा। उनके पति राजकुमार को आश्वासन दिया गया है कि उनकी सभी मांगों और चिंताओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।"
The government high school, Gopalpora in Kulgam will be named after Smt. Rajni Bala. Assured her husband Shri Rajkumar that all his demands and concerns will be resolved on priority basis.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 8, 2022