School bus: बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार, निर्माणाधीन पुलिया से टकराई, 30 छात्र सवार
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 11:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क: जयपुर में शुक्रवार सुबह एक स्कूल बस बड़ा हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 30 छात्र सवार थे, जब वह तेज गति में अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से टकरा गई। हादसा जयपुर के चोमू में बुआ। इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है, जिनमें से करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बस के ड्राइवर और एक शिक्षक भी हादसे में घायल हुए हैं।
यह घटना चोमू के NH 52 पर भोजलावा कट के पास हुई, जहां बस अचानक नियंत्रण खोकर निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही चोमू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि स्कूल बस नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज गति से चल रही थी। इसके अलावा, यह भी सामने आया है कि परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण शहर में बिना परमिट और इंश्योरेंस के कई स्कूल बसें सड़कों पर चल रही हैं, जो सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।