School Holidays: ठंड और कोहरे की वजह से 28 फरवरी तक बढ़ीं छुट्टियां... स्कूली बच्चों की मौज

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। खराब मौसम के कारण कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को घना कोहरा और बारिश के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए भी घना कोहरा और बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं किन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं और कब तक रहेंगे बंद।

उत्तर प्रदेश: 17 जनवरी तक स्कूल बंद
यूपी बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर कक्षा 8 तक के स्कूलों में 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। सरकारी और मान्यता प्राप्त सभी स्कूल जिलाधिकारियों के आदेश का पालन करेंगे।

गाजियाबाद: 18 जनवरी तक छुट्टियां
जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सीबीएसई, आईसीएससीई और यूपी बोर्ड से जुड़े सभी स्कूल इस निर्देश का पालन करेंगे। हालांकि, शिक्षण संस्थानों के कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे।

बिहार: 18 जनवरी तक स्कूल बंद
पटना के जिलाधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और प्री-स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। दरभंगा में भी कक्षा 8 तक की पढ़ाई को रोक दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर: 28 फरवरी तक छुट्टियां बढ़ीं
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और शून्य से नीचे तापमान के कारण कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री सकीना लट्टू ने इस फैसले की पुष्टि की है।

स्थिति गंभीर, अलर्ट जारी
ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों और उड़ानों में भी देरी हो रही है। गुरुवार को 29 ट्रेनें और कई उड़ानें देरी से चलीं। खराब मौसम को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कदम उठाए जा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News