School Bus Accident: सुबह-सुबह बच्चों से भरी दो स्कूल बसों की भयानक टक्कर, टूर पर जा रहे थे 40 छात्र
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोमवार की सुबह राजस्थान के सूरजगढ़ इलाके में दो स्कूल बसों के बीच भयंकर टक्कर ने एक बार फिर सड़कों की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल के बच्चे एक शैक्षिक यात्रा के लिए जा रहे थे। घटना के बाद चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 35 से 40 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
शैक्षिक यात्रा के दौरान हुआ हादसा
सूरजगढ़ के पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थी हिसार की ओर एक शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे थे। बच्चों को लेकर कुल चार बसें निकली थीं। पिलौद गांव के निकट अचानक सामने से एक वाहन आ गया, जिससे आगे चल रही बस ने टक्कर से बचने के लिए मोड़ लिया। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर उस बस से टकरा गई।
मौके पर अफरातफरी
टक्कर के तुरंत बाद बसों में सवार बच्चों की चीखें गूंज उठीं। पास के ग्रामीणों ने तेजी से मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल भेजा गया। इसके बाद स्थानीय जीवन ज्योति रक्षा समिति की मदद से एम्बुलेंस और निजी वाहनों के माध्यम से और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में जुटे परिजन
हादसे की खबर फैलते ही बच्चे के परिजन अस्पताल में पहुंच गए। हर कोई अपने बच्चों की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता में था। अस्पताल प्रशासन ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू कर दिया। सूरजगढ़ के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र धनखड़ ने बताया कि घायल बच्चों की हालत स्थिर है और अधिकांश को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। हालांकि, पांच बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर सुविधाओं वाले हायर सेंटर रेफर किया गया है।
राहत कार्य और प्रशासनिक कदम
स्थानीय प्रशासन और जीवन ज्योति रक्षा समिति ने राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है। घायल बच्चों के इलाज और परिजनों की मदद के लिए अस्पताल प्रशासन चौकस है। प्रशासन ने बच्चों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।