नदी में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, पेड़ की वजह से बच गई 50 जिंदगियां

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअस्ल स्कूल की बस नदी में जा गिरी। गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा नदी किनारे पेड़ में फंस गया, जिससे बस में सवार 50 बच्चों की जिंदगी बच गई। 

 

जानकारी के अनुसार एक स्कूल बसबूंदी के इटूदा रोड से बच्चों को लेने मनोहरगढ़ गई थी। वापस आते वक्त मनोहरगढ़ के पास बस बेकाबू होकर सड़क के पास नदी में जा गिरी। पेड़ में अटकने के कारण बस नदी में डूबने से बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।  

 

घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई, जिसे सुन आप पास के लोग मदद के लिए दौड़े। बस के पीछे का इमरजेंसी दरवाजा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में कुछ बच्चों को चोट आई है जिन्हे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News