महिलाओं की सुरक्षा को लेकर SC का फैसला- अब ससुराल के खिलाफ कहीं से भी दर्ज कर सकती हैं केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महिलाओं के प्रति क्रूरता को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त दिखाई दे रहा है। कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अपने ससुराल से निकाली गई महिला अलग रह रहे अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ उस जगह पर ही मुकदमा दर्ज कर सकती है जहां वह रह रही है। 
PunjabKesari

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिकार क्षेत्र के संबंध में महत्वपूर्ण फैसला दिया जहां एक विवाहित महिला दहेज उत्पीडऩ तथा प्रताडऩा के मामले में अलग रह रहे अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकती है।  

PunjabKesari
पीठ ने कहा कि इसके अलावा जहां महिला शादी के पहले और बाद में रह रही थी, जिस जगह पर उसने शरण ले रखी है वहां से भी वह विवाह संबंधी मामले दर्ज करा सकती है। उच्चतम न्यायालय का फैसला उत्तर प्रदेश की रुपाली देवी की याचिका पर आया है।      

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News