ट्रांसजेंडर जज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार से मांगा जवाब

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में लगभग 2000 ट्रांसजेंडरों को बाहर रखने को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को केंद्र और असम सरकार को नोटिस जारी किए। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने स्वाति बिधान बरुआ की याचिका पर केंद्र और असम सरकार से जवाब तलब किया।

एनआरसी प्रक्रिया के दौरान और अंतिम मसौदे के प्रकाशन के बाद के चरणों में ट्रांसजेंडर्स को शामिल करने का हवाला देते हुए, असम की पहली ट्रांसजेंडर जज बरुआ ने शीर्ष अदालत का रुख किया है। गौरतलब है कि 31 अगस्त 2019 को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद इस सूची में 19 लाख लोगों का नाम नहीं था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News