जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने पर SC का केंद्र को नोटिस, अक्तूबर में होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई अक्तूबर के पहले हफ्ते में करेगा। वहीं सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि केंद्र को नोटिस पर सरहद पार का पड़ोसी मुद्दा बना सकता है। वहीं दूसरी याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में राजनीति न करें। सीताराम येचुरी सिर्फ अपने अपने विधायक दोस्त एमवाई तरिगामी से मिलने जा सकते हैं।

 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सीताराम येचुरी से कहा कि हम आपको आपके दोस्त से मिलने की इजाजत देंगे, लेकिन इस दौरान आप कुछ और काम नहीं कर पाएंगे। सीजेआई ने केंद्र से भी पूछा कि सीताराम येचुरी को क्यों रोका जा रहा है, वह देश के नागरिक हैं अगर अपने दोस्त से मिलना चाहते हैं, तो मिल सकते हैं। इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सीताराम येचुरी की पर्सनल नहीं, पॉलिटिकल विजिट थी। इस सीजेआई ने फिर दोहराया कि हम सिर्फ दोस्त से मिलने की इजाजत दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News