SBI बैंक में बड़ी डकैती: सेना की वर्दी में आए लुटेरों ने बैंक से उड़ाए 58 किलो सोना और 8 करोड़ नकद
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चादचन कस्बे में मंगलवार शाम जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शाखा में पांच नकाबपोश लुटेरे सेना की वर्दी पहनकर घुसे और देखते ही देखते करीब 58 किलो सोना और 8 करोड़ रुपये कैश लेकर फरार हो गए। इस घटना को इतनी सटीकता और प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया कि पुलिस भी शुरुआती घंटों में भौचक रह गई।
हथियारों से लैस होकर बैंक में घुसे लुटेरे
शाम करीब 5 बजे, जब बैंक बंद होने वाला था, तभी ये पांच लोग देसी हथियारों के साथ बैंक में दाखिल हुए। सभी लुटेरे मिलिट्री स्टाइल की वर्दी में थे, जिससे पहले तो कुछ लोग भ्रमित हो गए। लेकिन जल्द ही उन्होंने बैंक मैनेजर, कैशियर और अन्य स्टाफ को बंदूक की नोक पर काबू में ले लिया। अलार्म ना बजाया जाए, इसके लिए सभी कर्मचारियों को रस्सियों से बांध दिया गया।
तिजोरी तोड़ी, जेवरात और कैश किया साफ
लुटेरों ने बैंक की तिजोरी को तोड़ डाला और उसमें रखे 58 किलो सोने के जेवरात और लगभग 8 करोड़ रुपये कैश लूट लिए। ये जेवरात ग्राहकों द्वारा सुरक्षित रखने के लिए जमा किए गए थे। लूट के बाद आरोपी एक सफेद कार में सवार होकर फरार हो गए।
महाराष्ट्र में बरामद हुई लुटेरों की कार
बुधवार सुबह पुलिस को अहम सुराग मिला। लुटेरे जिस सफेद कार से भागे थे, वह महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर इलाके में सुनसान स्थान पर मिली। कार में रस्सियां, मास्क और अन्य सामान बरामद हुआ है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि यही वाहन लूट के बाद इस्तेमाल हुआ था।
महाराष्ट्र-कर्नाटक पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन
कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर पंढरपुर, सोलापुर और सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीमें और विशेष जांच दल भी तैनात किए गए हैं। सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है और आसपास के जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पुलिस को शक है कि यह घटना हाल ही में बढ़ रही बैंक डकैतियों की एक कड़ी हो सकती है। कुछ महीने पहले कर्नाटक के दावणगेरे में SBI की एक शाखा से भी 17 किलो सोना लूटा गया था, जिसे "मनी हाइस्ट" वेब सीरीज से प्रेरित बताया गया था।
संगठित गिरोह का हाथ, सुरक्षा पर उठे सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि इस लूट के पीछे कोई पेशेवर और संगठित गिरोह हो सकता है, जो बैंकों की सुरक्षा खामियों का फायदा उठा रहा है। बैंक की ओर से बताया गया कि लूटा गया सोना ग्राहकों के लिए जमा जेवरात थे, जबकि नकद राशि रोजाना के लेन-देन की थी। कुल नुकसान का आकलन 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया जा रहा है।
पुलिस कर रही सीसीटीवी फुटेज की जांच
घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान और उनकी लोकेशन का पता चल जाएगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।