SBI के ATM में चूहों ने कुतर डाले 12 लाख के नोट, मशीन खुलते ही चौंक गए लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में पहले एटीएम के कैश की कमी खत्म होने का नाम नहीं ले रही वहीं असम के तिनसुकिया में चौंकाने वाला मामला सामने अाया है जहां एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एटीएम में चूहों ने 10 या 20 हजार रुपए नहीं, बल्कि पूरे 12 लाख रुपए के नोट कुतर डाले। इस पूरी घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 
PunjabKesari
इस घटना का खुलासा उस समय हुअा जब जब कर्मचारी बंद मशीन को ठीक करने पहुंचे। बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपए के नोट नष्ट कर दिए हैं। गुवाहाटी की एक फाइनैंशल कंपनी एफआईएस: गलोबल बिजनस सल्यूशन इस एटीएम की देख-रेख और इसमें कैश डिपॉजिट का काम करती है। कंपनी के मुताबिक 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपये जमा किए गए थे। 
PunjabKesari
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई को ही एटीएम ने काम करना बंद कर दिया। मीडिया से बातचीत में एक बैंक अधिकारी ने बताया कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है। हालांकि एटीएम के अंदर नोटों के नष्ट होने की असल वजह चूहे हैं या कुछ और यह इस बात की अभी पता नहीं चल पाया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस अब मामलें की जांच में जुटी हुई है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News