Saurabh Rajput Murder case: मेरठ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, साहिल का ''धंधे'' से था कनेक्शन
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में हुए सौरभ हत्याकांड ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि इंसान के कर्म ही उसके भविष्य की दिशा तय करते हैं। कभी शेयर मार्केट में करियर बनाने का सपना देखने वाला साहिल शुक्ला अब जेल में खेती करेगा। वहीं, उसकी साथी मुस्कान सिलाई का काम सीखेगी। इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे यह मामला और सनसनीखेज बनता जा रहा है। साहिल शुक्ला ने बताया कि बीकॉम करने के बाद शेयर बाजार के 'धंधे' में वह करियर बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स शुरू किया था, लेकिन प्यार और नशे के चक्कर में पड़कर वह सौरभ हत्याकांड में शामिल हो गया। अब हालात यह हैं कि साहिल और मुस्कान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जेल प्रशासन ने उन्हें सुधारात्मक गतिविधियों में शामिल कर दिया है, जिसमें साहिल खेती करेगा और मुस्कान सिलाई सीखेगी।
कैदियों के सुधार की पहल
जेल प्रशासन का कहना है कि सुधार कार्यक्रम के तहत कैदियों को योग, ध्यान, शिक्षा, सिलाई, बुनाई और खेती जैसे कार्य सिखाए जाते हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई, जबकि साहिल ने खेती करने की बात कही। इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं हो रही हैं।
शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट में दबाया
साहिल और मुस्कान पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी और उसके शव के 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर उसे छिपाने की कोशिश की। इस निर्मम हत्या की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। सोशल मीडिया पर इस केस की लगातार चर्चा हो रही है और लोग साहिल और मुस्कान को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
हत्या के बाद मौज-मस्ती करने चले गए थे
इस हत्याकांड में जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, वह यह कि सौरभ को मारने के बाद साहिल और मुस्कान पहाड़ों पर छुट्टियां मनाने चले गए थे। लेकिन पुलिस की जांच में यह मामला खुल गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वर्तमान में साहिल और मुस्कान जेल में हैं, लेकिन इस केस में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस जघन्य हत्या के लिए दोनों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है।