Saurabh Murder: क्या प्रेग्नेंट है साहिल की प्रेमिका मुस्कान? जेल में फिर कराया जाएगा प्रेगनेंसी टेस्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था। मुस्कान और साहिल इस समय जेल में हैं। अब मुस्कान के गर्भवती होने की खबर की जांच की जा रही है। इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के डॉ. अशोक कटारिया को एक पत्र भेजकर मुस्कान का गर्भवती होने की स्थिति का परीक्षण करने की अपील की है।
मुस्कान की जेल में दाखिल होने से पहले और बाद में डॉक्टरी परीक्षण किए गए थे। हालांकि, रविवार को सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन जेल अधिकारियों ने इस खबर को अफवाह बताया। उनका कहना है कि मुस्कान पूरी तरह से स्वस्थ है।
आपको बता दें कि मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि इन्होंने 3 मार्च को मुस्कान के पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसके शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया था और अगले दिन न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों का डॉक्टरी परीक्षण भी कराया था।
जेल में प्रवेश के बाद भी मुस्कान का परीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि वह गर्भवती नहीं है। इसके अलावा जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि महिला बैरक में सभी महिला बंदियों का हर माह एक बार डॉक्टरी परीक्षण किया जाता है और इसमें प्रेगनेंसी टेस्ट भी शामिल होता है। यह परीक्षण जिला अस्पताल की गायनेकोलाजिस्ट द्वारा किया जाता है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सीएमओ द्वारा 10 से 15 अप्रैल तक गायनिक चिकित्सक को जेल भेजने का निर्णय लिया गया है, ताकि मुस्कान की स्थिति की और अधिक जांच की जा सके।