कपिल मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, सत्येन्द्र जैन ने दर्ज करवाया आपराधिक मानहानि का केस

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्हाेंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में कपिल और बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मेरे सामने उन्हें 2 करोड़ रुपए दिए हैं। कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि ये रकम सत्येन्द्र जैन अरविंद केजरीवाल को क्यों दी है, इस रकम का स्रोत क्या है, और नगद में इतनी बड़ी रकम लेने का क्या मकसद है।

कपिल के अाराेपाें काे बताया था झूठा
8 मई को कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए सत्येन्द्र जैन ने कहा था कि सारे आरोप झूठे हैं और वे साबित कर सकते हैं कि जिस दिन कपिल ने केजरीवाल को 2 करोड़ देने का दावा किया था उस दिन वे सीएम आवास पर मौजूद नहीं थे। जैन ने कहा था कि कपिल मिश्रा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, इसके बाद शुक्रवार को उन्हाेंने ने झूठा आरोप लगाने और उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सत्येन्द्र जैन का कहना है कि अगर कपिल मिश्रा के पास सबूत हैं तो उन्हें पेश करने चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News