सत्यपाल मलिक का गोवा से मेघालय में ट्रांसफर, एक साल में 3 राज्यों के बने राज्यपाल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का एक बार फिर तबादला कर मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति कर दिया गया है। एक साल में यह उनका तीसरा तबादला है। मलिक के तबादले के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। 

 

राष्ट्रपति भवन से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मलिक को गोवा से हटाकर मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके परिणामस्वरूप गोवा के राज्यपाल की खाली सीट का अतिरिक्त प्रभार कोश्यारी को सौंपा गया है। ये दोनों नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी। 

बता दें किे अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के साथ जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद उसका विभाजन कर दो केंद्रीय शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) बनाने के वक्त तक मलिक प्रदेश के राज्यपाल थे। उन्होंने 23 अगस्त 2018 से लेकर 30 अक्टूबर 2019 जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल का पद संभाला था। 3 नवंबर 2019 को उन्होंने गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। अब उन्हें मेघालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News