ग्रामीण विकास विभाग के मास्क वितरण कार्यक्रम का सरपंचों ने किया बहिष्कार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 03:08 PM (IST)

साम्बा : जिले के साम्बा ब्लॉक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित मास्क वितरण कार्यक्रम का साम्बा ब्लॉक की 7 पंचायतों के सरपंचों ने बहिष्कार किया। इन सरपंचों का आरोप था कि विभाग जरूरत से कहीं कम, यानि लगभग एक चौथाई मास्क उपलब्ध करवा रहा है, जिससे वह संतुष्ट नहीं हैं। बहिष्कार करने वाले इन सरपंचों में शामिल शामिल सरपंच रविंदर सिंह लवलू (पंचायत-कैहली मंडी), कृष्ण चंद, प्रदीप ललोत्रा (पंचायत-दयानी), प्रवीण चौधरी (पंचायत-सुपवाल), विनोद कुमार (पंचायत-रक्ख अंब टाली), आशा देवी (पंचायत-रेइयाँ), सोम दत्त (पंचायत-सदोह) ने बताया कि जिला प्रशासन बीपीएल, पीएचएच, एएवाई श्रेणी में आने वालों के अलावा दिव्यांगों को ही निशुल्क मास्क दे रहा है जबकि अन्य लोगों को यह मास्क खरीदने पड़ रहे हैं, जो गलत है व सभी को मुफ्त में मास्क मिलने चाहिए। इसके अलावा इनका आरोप था कि मास्क भी काफी कम संख्या में दिए जा रहे हैं, जो पंचायत में सभी लोगों को नही मिल पाएंगे व गांवों में अकारण विवाद पैदा होंगे व पंचायत प्रतिनिधियों पर भेदभाव का आरोप लगेगा, इसलिए उन्होंने प्रशासन से मास्क नहीं लिए हैं और मांग की है कि सभी लोगों को निशुल्क मास्क प्रदान किए जाएं। 


    वहीं प्रशासन द्वारा आज विभिन्न पंचायतों के सरपंचों को मास्क वितरित किए। इस मौके पर एसीआर कुलभूषण खजुरिया, बीडीओ-साम्बा, बीडीसी चैयरमैन कमलेश कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थी। एसीआर साम्बा ने बताया कि पीएचएच, बीपीएल, एएवाई राशन कार्ड धारकों, वृद्धावस्था पेंशनभोगियों व दिव्यांगों को मास्क निशुल्क दिए जाएंगे जबकि अन्य लोगों को 9 रुपए में मास्क दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News