सरदार पटेल की जंयती पर देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’, राजनाथ ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 09:15 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह साढ़े छह बजे संसद मार्ग स्थित पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शहरी कार्य व आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे।
PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने बाद में राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जाने-माने हॉकी खिलाड़ी जफर इकबाल और महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने उन्हें दौड़ की झंडी सौंपी। उनके साथ मशहूर जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी भी थीं।
PunjabKesari
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह पुरी, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, डॉ. हर्षवर्धन और कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे। सिंह ने स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News