सफेद जड़ी लहंगा पहन Cannes International Film Festival में पहुंची सारा अली खान, कहा- मुझे भारतीयता पर गर्व

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:50 AM (IST)

नई दिल्ली: सारा अली खान ने पहली बार कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट पर शिरकत की और सबसे ज्यादा लालित्य और अनुग्रह का प्रदर्शन किया। एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए, सारा 2023 कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में अपने शानदार ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ देसी अंदाज में नजर आईं। अपनी मनमोहक सुंदरता के साथ, सारा ने 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में रेड कार्पेट पर कदम रखा। 

PunjabKesari

सारा ने एक सुंदर सफेद जड़ी लहंगा पहना था और बिल्कुल सुंदर और प्राचीन दिख रही थी। एक्ट्रेस की खूबसूरत ड्रेस अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की थी। रेड कार्पेट पर मौजूद शटरबग्स से बात करते हुए, यह पूछे जाने पर कि वह कैसा महसूस कर रही हैं, वह कहती हैं, " मैं नर्वस हीं मैं हमेशा किसी दिन यहां आने की ख्वाहिश रखती हूं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं। 

PunjabKesari

अपने लुक के बारे में बात करते हुए, सारा ने बताया कि अबू और संदीप (खोसला) द्वारा पारंपरिक और आधुनिक भारतीय हस्तनिर्मित डिजाइन है। मुझे हमेशा अपनी भारतीयता पर गर्व रहा है। काम की बात करें तो सारा के पास विक्की कौशल के साथ रोमांटिक कॉमेडी 'जरा हटके जरा बच के', जगन शक्ति द्वारा निर्देशित एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट 'ऐ वतन मेरे वतन' और होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News