सपना चौधरी बन गईं ‘सपना’

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): इसमें कोई शक की बात नहीं है कि सपना चौधरी का जलवा हरियाणा के साथ ही राजधानी दिल्ली के युवाओं में भी सिर चढ़कर बोलता है। उनके एक दीदार के लिए युवा घंटों लाइन में लगकर इंतजार करते हैं। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में सपना का ना आना युवाओं को काफी अखर रहा है। युवाओं को लग रहा था कि भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान शायद सपना का दीदार हो जाए, लेकिन अब युवा सपना चौधरी के ना आने से उन्हें सपना बता रहे हैं। 

PunjabKesari

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की धड़कन कहीं जाने वाली बिग बॉस फ्रेम हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने भाजपा ज्वाइन किया था। उनका अपना एक ऐसा प्रशंसक वर्ग दिल्ली में है जोकि हरियाणा से आकर दिल्ली में बसा है या फिर दिल्ली देहात के इलाकों में रहता है। ऐसे में अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि  नजफगढ़, बवाना, नरेला, तिमारपुर, रिठाला, बुराड़ी, सुल्तानपुर माजरा, नांगलोई जाट, मंगोलपुरी, किराड़ी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, बिजवासन, छतरपुर, महरौली, देवली, तुगलकाबाद सहित कई विधानसभाओं से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी सपना चौधरी के फेम को भुनाने के लिए उन्हें चुनाव प्रचार के लिए एप्रोच जरूर करेंगे, ताकि युवा वोटर्स आकर्षित हो सकें और रैलियों व सभाओं के दौरान भीड़ भी उमड़ सके।

PunjabKesari

हैरानी की बात यह है कि अभी तक एक भी रैली भाजपा की ओर से सपना चौधरी की नहीं करवाई गई है, हालांकि सपना भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर थीं। बावजूद इसके प्रत्याशियों द्वारा उन्हें चुनाव प्रचार में उतारे जाने की बातें कहीं जा रहीं थी, इसके बाद भी सिर्फ 4 दिन जब वोटिंग के लिए बच गए हैं और सपना के आने की कोई खबर नहीं मिल रही है। तो राजधानी के युवाओं में निराशा दिखाई दे रहे हैं। युवाओं का कहना है कि अब सपना चौधरी के आने के चांसेज काफी कम है, लगता है इस चुनाव में सपना को देखने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News